Saturday, 16 January 2016

क्या है नाड़ी दोष , Know About Nadi Dosha ?

#nadidosh
#astrologerinindore

क्या है नाड़ी दोष ?

ज्योतिष (#astrology) में 3 प्रकार की नाड़ी आदि, अंत और मध्य का वर्णन किया गया है जो   हमारे शरीर की 3 प्रवृत्तियों वात,पित्त और कफ की परिस्थिति को कुंडली (#horoscope) में दर्शाती है।
आयुर्वेद (#ayurved) के अनुसार दो सामान प्रवृत्तियों के लोगो के बीच  विवाह सम्बन्ध  होना स्वास्थ्य दोष उत्पन्न करता है, परंतु इसका संतानोत्पत्ति पर विपरीत प्रभाव होता है ऐसा मैं नहीं मानता,  वैज्ञानिक और आधुनिक चिकित्सा विज्ञानं के दृष्टिकोण से भी इस दोष का कोई विशेष दुष्प्रभाव नहीं होना चाहिए, क्योंकि पहली बात तो ये की बिना शारीरिक जाँच के हमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुचना चाहिए। (#nadidosh)
मेरी मान्यता के अनुसार में कुंडली (horoscope)  में उपस्थित ग्रह दोष एवं ग्रह योग  ही संतान पक्ष का निर्धारण करते है अतः उन्हें महत्व दिया जा कर सिर्फ नाड़ी दोष के आधार पर कुंडली मिलान (#matchmaking) को नकारा जाना सर्वथा अनुचित है। (#nadidosh)

Consult for perfect match making...

Click Below to Visit my Website

Email : upadhyay.pankaj2@gmail.com

Click Below to Visit my FB page

www.facebook.com/pankajupadhyay02