2. (2 , 11 ,20 और 29 को जन्मे )
चन्द्रमा (moon) के इस अंक के लोग पूरी तरह से अपने मन के अधीन रहते है, स्वभाव पूरी तरह कल्पनाशील रहता है और उसी प्रकार के व्यवसाय में सफल होते भी है जंहा इन्हे पूर्ण रूप से अपने विचारो के अनुरूप कार्य करने को मिले ,ये अंक सर्वाधिक प्रसिद्ध लोगो का अंक है, महात्मा गांधी से अधिक सटीक विचारो के व्यक्तित्व को ढंढने की जरुरत कम से कम हम हिन्दुस्तानियो को नहीं , जरुरत है मजबूत इरादो के साथ अपने विचारो को लोगो तक पहुचाने की , इनके विचारो कि दिशा क्या होगी वो जन्म कुंडली में उपस्थित चन्द्र पर या जन्म तारीख में स्थित अन्य अंको के साथ, Life Path Number (भाग्यांक) और Name Number (नामांक) पर भी निर्भर करता है. , 2 कि अधिकता विचार (thoughts) में विविधता को बढ़ा देती है ऐसे लोगो का सब कुछ विचारो में ही रहता है और सोचने में ही ये सारा समय व्यतीत कर देते है . Click here to read other blogs
अगर ये अपने विचारो का सही समय पर क्रियान्वयन कर ले तो बहुत अच्छी सफलता मिल सकती है. सोचने कि शक्ति अच्छी होने और बौद्धिक शक्ति अच्छी होने कि वजह से ये बौद्धिक दक्षताओं वाले क्षेत्र में अधिक सफल होते है। अच्छे वक्ता , कवि , अभिनेता , लेखक और रचनात्मकता से सम्बंधित सभी क्षेत्र इनके लिए उपयुक्त होते है जंहा इन्हे अपने विचारो के अनुरूप स्वतंत्रता से कार्य करने का मौका मिले ।
पैसे से अधिक सामाजिक प्रतिष्ठा की लालसा अधिक होती है, अगर सही अंको का सहयोग मिले तो परिस्थितिया बहुत ही अनुकूल हो जाती है , शाहरुख़ खान एक बहुत अच्छा उदहारण है 2 जन्मांक वाले लोगो के लिए , 7 के अंक का सहयोग सर्वोत्तम माना जाता है , उनका भाग्यांक 7 है और नामांक 6 , जो कि शुक्र का अंक है। समृद्धि , सफलता और कला का सही मिश्रण उनमे देखा जा सकता है। Dilip Kumar , Kapil Sharma , Rajesh Khanna , Amitabh achchan , Osho और बहुत से सफल लोगो की सूचि इस अंक के साथ जुडी होती है।
2 नामांक वाले लोग बहुत ही भावनात्मक (emotional) होते है अतः किसी भी व्यक्ति या कार्य के प्रति इनका दृष्टिकोण हमेशा भावनात्मक अधिक होता है , इसलिए कई बार व्यापार व्यवसाय में बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ता है और व्यक्तिगत स्तर पर भी emotional relationships में धोखे खाने पड़ते है। भावुकता वश लोगो कि बातो में भी बड़ी जल्दी आते है, भावना प्रधान होने कि वजह से एक से अधिक लोगो कि तरफ बड़ी जल्दी आकर्षित होते है और इस वजह से कई बार वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना भी झेलना पड़ता है।
चन्द्र प्रधान अंक होने कि वजह से जीवन भी चन्द्रमा कि ही तरह अस्थिर रहता है अर्थात व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में बहुत से उतार चढाव आते जाते रहते है, वही स्थिति आर्थिक क्षेत्र में भी रहती है। 2 नामांक के लोग खर्च में भी वैसे ही रहते है , बिना सोचे खर्च करने कि आदत इन्हे कई बार बड़े आर्थिक संकटो में डाल देती है. वैसे ये लोग शांत स्वाभाव के होते है और सभी के साथ बड़ी जल्दी घुल मिल जाते है अतः सभी जन्मांक वालो से पटरी बिठाना जानते है , किसी भी बड़े संकट से सूझ बुझ और समझ से निकल जाते है।
20 तारीख को जन्मे लोगो में विचारशीलता अधिक रहती है , इन्हे अपने जीवन में दूसरे तारीख को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक संघर्ष करना पड़ता है। ये अपने विचारो का क्रियान्वयन नहीं कर पाते 2 तारीख को जन्मे लोग अधिक तरक्की प्राप्त करते है फिर भी इनके साथ भी मानसिक अस्थिरता कि परेशानी बहुत रहती है क्योंकि 2 को यंहा भी इस संख्या में किसी और अंक का सहयोग नहीं है। फिर भी जन्म कुंडली में चन्द्रमा कि स्थिति मजबूत हो तो ये लोग बहुत कुछ कर लेते है जैसे Shahrukh Khan ।
ठीक विपरीत 11 तारीख के लोगो को सूर्य का अच्छा सहयोग मिलाता है क्योंकि इसमे दो बार 1 आ रहा है , इसलिए ये लोग अपने अस्थिर मानसिक संतुलन पर विजय प्राप्त कर कठिनाई से बहार आ जाते है जैसे उदाहरण Amitabh Bachchan , उन पर 2 अंक का पूरा प्रभाव रहा परन्तु फिर भी वो अपनी कला , विचार और वाक कला के दम पर उंचाइयो को प्राप्त कर गए।
29 तारीख को जन्मे लोगो को मंगल के प्रभाव होने कि वजह से बदनामी और नाम के ख़राब होने से पूरी तरह बचना चाहिए, यंहा तक कि क़ानूनी उलझनो का भी सामना करना पड़ता है , २९-जुल -१९५९ को जन्मे Sanjay Dutt जिनका जन्मांक 2 और भाग्यांक 6 है , 6 शुक्र का अंक है ज्योतिष में भी चन्द्र -शुक्र युति के लोगो का विपरीत लिंग के लोगो कि तरफ आकर्षण बहुत जल्दी होता है इनके साथ भी यही हुआ, साथ ही गलत कार्यो में नाम आने का और जेल का योग भी बना। एक तरफ जंहा शुक्र ने बड़ा सितारा बनाया वंही दूसरी तरफ 6 के ही अंक ने 2013 में जेल भी पहुंचवाया , 6 का ग्रह शुक्र दशम भाव में है और बारहवे भाव का स्वामी है , अर्थात छवि और छवि को नुकसान दोनों देने का कार्य शुक्र कर रहा है।
29 तारीख को जन्मे लोगो को मंगल के प्रभाव होने कि वजह से बदनामी और नाम के ख़राब होने से पूरी तरह बचना चाहिए, यंहा तक कि क़ानूनी उलझनो का भी सामना करना पड़ता है , २९-जुल -१९५९ को जन्मे Sanjay Dutt जिनका जन्मांक 2 और भाग्यांक 6 है , 6 शुक्र का अंक है ज्योतिष में भी चन्द्र -शुक्र युति के लोगो का विपरीत लिंग के लोगो कि तरफ आकर्षण बहुत जल्दी होता है इनके साथ भी यही हुआ, साथ ही गलत कार्यो में नाम आने का और जेल का योग भी बना। एक तरफ जंहा शुक्र ने बड़ा सितारा बनाया वंही दूसरी तरफ 6 के ही अंक ने 2013 में जेल भी पहुंचवाया , 6 का ग्रह शुक्र दशम भाव में है और बारहवे भाव का स्वामी है , अर्थात छवि और छवि को नुकसान दोनों देने का कार्य शुक्र कर रहा है।
2 अगर भाग्यांक है तो उतार चढाव के योग बहुत मजबूत हो जाते है अतः हर कदम सोच समझ कर रखा जाना चाहिए , भाग्यांक अगर 6 है तो कला के क्षेत्र में बहुत अच्छा किया जा सकता है मगर भावनात्मक सम्बन्धो में बहुत सोच समझ कर कदम रखा जाना चाहिए , 5 भाग्यांक वाले लोग व्यापार में बहुत बड़ा नाम कर सकते है बस जरुरत है सही दिशा और मेहनत कि , 9 भाग्यांक वाले लोगो को सोच समझ कर चलना चाहिए दुर्घटना, स्वास्थ्य और क़ानूनी परेशानिया समस्या दे सकती है। भाग्यांक अगर 7 है तो इस भाग्यशाली योग का पूरा फायदा उठाना चाहिए , ऐसे योग बहुत कम लोगो को मिलते है , बस अपने आप को सही रास्ते पर रखे। Click here to read other blogs
Special Tips
Special Tips
1
,2 ,7 ,4 इनके लिए भाग्य शाली अंक होते है, फायदा 8 से भी बहुत होता ,
परन्तु 8 फिर भी तनाव और बड़ी परेशानी का कारण भी बनता है। अमावस्या और
पूर्णिमा तिथि के आस पास विचारो कि उथल पुतल बहुत आसानी से देखि जा सकती
है , इनके आस पास कोई भी जरुरी और बड़े फैसले लेने से इन्हे बचने कि कोशिश
करना चाहिए। 7 अंक का अधिक से अधिक लाभ लेना , शुभ रंग Green (हरा), White (सफ़ेद), sky Blue (हल्का नीला या आसमानी) रंग। भगवान शिव की आराधना से भी अत्यन्त लाभ होता है।
चन्द्रमा
को मजबूत करने के इन्होने हर सम्भव प्रयास करने चाहिए, जैसे चांदी धारण
करना, चांदी का दान करना , जरुरत मंद माता तुल्य स्त्रियो और गरीब कन्याओ
को वस्त्र और भोजन व्यवस्था करना और अगर आर्थिक रूप से सक्षम है तो जल स्त्रोत
कि सुविधा उपलब्ध करवाना बहुत ही अच्छे उपाय रहते है। वैसे अष्टमी से
पूर्णिमा तक बढ़ते चन्द्रमा कि पूजा करना और उसे देख कर त्राटक करना अति
उत्तम उपाय है। इन सब के साथ चन्द्र यन्त्र धारण करना चाहिए। Click here to read other blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02