सही अंको और ग्रहो का साथ मिल जाये तो व्यक्ति के लिए आसमान की ऊंचाइयां छूना भी आसान होता है , कुछ अंक तो ऐसे होते है जिनका सहयोग ईश्वरीय वरदान से कम नहीं , ऐसा ही एक अंक है '24 ' , इसके जोड़ से बनता है शुक्र का अंक 6 , धन और समृद्धि के अलावा अपार लोकप्रियता का अंक है 24, इसी अंक से जुडी है एक शख्सियत Lionel Messi , दुनिया के सबसे सबसे बेहतरीन Footballers में से एक , इनका जर्सी नंबर भी है 10 , ये भी अंकशास्त्र (numerology) का एक महत्वपूर्ण अंक है , सूर्य (sun) का ये अंक देता है अपने क्षेत्र में सफलता , अपार प्रसिद्धि और धन । Marodona का भी जर्सी number 10 ही था।
Lionel Messi की जन्म दिनांक है 24 जून 1987 , ये दुनिया एक अकेले ऐसे footballer है जीने FIFA ने पांच बार सर्वश्रेष्ठ footballer का अवार्ड दिया , उसके अलावा इन्हे तीन बार Golden Shoes अवार्ड भी मिले। दुनिया भर में करोडो प्रशंसकों वाली Messi का जन्म धनु लग्न में हुआ है और उस पर सप्तम भाव में स्थित 10th house lord बुध (mercury), 9th house lord सूर्य (sun) और 5th house lord मंगल (mars ) की दृष्टि है , जिसने इन्हे सफल और ऊर्जावान खिलाडी (mangal) , भाग्य का सहयोग सूर्य से मिला और लोकप्रियता मिली बुध से।
लग्न का स्वामी गुरु (jupiter ) 5th house (पंचम भाव ) में है और लग्न के साथ नवम भाव (भाग्य) को मजबूत बन रहा है , गुरु की ये स्थिति उन्हें सफल और लोकप्रिय बना रही है। शुक्र (venus) और चन्द्रमा (moon) बड़ी ही मजबूत स्थिति में साथ साथ है , एक उच्च की राशि वृषभ में और दूसरा स्वयं की राशि वृषभ में , ये स्थिति अपर जन समूह को उनकी तरफ खिंच रही है, परन्तु शनि की बारहवे भाव से दृष्टि ने बचपन में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या दी जिसके लिए उन्हें स्पेन (spain) जाना पड़ा। वृश्चिक राशि का ये वक्री शनि उन्हें समय समय पर परेशां करता रहा और रुकावट देता रहा।
मंगल के नक्षत्र में जन्मे Messi को मंगल की लग्न पर दृष्टि ने जबरदस्त ऊर्जा दी , जिसकी वजह से ये 4 वर्ष की आयु में football club में भर्ती हो चुके थे। इसके बाद की राहु की दशा ने जो की घर /परिवार /जन्म स्थान के चतुर्थ भाव में स्थित है इन्हे अपने जन्म स्थान से spain पहुंचाया। गुरु के लग्न और नवम पर शुभ प्रभाव ने उंन्हे उदार ह्रदय का बनाया , वे UNICEF के जरिये जरूरतमंद बच्चों की मदद करते रहे है , उनकी Leo Messi Foundation नाम से स्वयं की भी एक समाजसेवी संस्था है।
आरूढ़ लग्न (AL) पर गुरु की दृष्टि एक बहुत बड़ा धन योग निर्मित करती है, Messi ने 2011 से गुरु की दशा प्रारम्भ होने के बाद 2014 तक 40 Million Euro से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया था , सन 2014 में messi 65 million euro कमाए और 2016 की Forbs की सूचि के अनुसार ronaldo के बाद सर्वाधिक धन कमाने वाले खिलाडी बन गए थे।
गुरु की दशा ने उन्हें अत्यन्त धनी , सफल और लोकप्रिय सितारा बनाया , साथ ही बुध की अन्तर्दशा में क्योंकि शायद बुध वक्री है उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय footbal से सन्यास की भी घोषणा कर दी।
पंकज उपाध्याय
इंदौर