Tuesday 10 May 2016

कैसे बनाए अपने घर को खुशहाल ?

 कैसे बनाए अपने घर को खुशहाल ?

 
जिस प्रकार के वातावरण और लोगो के बीच हम रहते है उसी प्रकार के विचार  हमारे मस्तिष्क  (brain) में जन्म लेते है एवं उसी उन्ही विचारो (thoughts) पर आधारित व्यक्तित्व (personality)  का निर्माण होता है , अर्थात हमारे मन मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली सर्वाधिक महत्वपूर्ण जगह है जंहा आप सबसे अधिक समय व्यतीत करते है , आपका कार्यस्थल या निवास। Click to visit Fcaebook Page
ज्योतिष (astrology) के अलावा वास्तु एक ऐसा विषय है जिसका मानव जीवन (human life) पर सर्वाधिक प्रभाव पढता है , अगर अनुकूल  है तो सकारात्मक (positive) अन्यथा नकारात्मक (negative)।  दरअसल हमारे अनुकूल वास्तु हमारे कार्य स्थल या निवास को सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) प्रदान करता है जो हमें सही विचारधारा प्रदान करती है और उस जगह को एक आकर्षण शक्ति (attraction)  प्रदान करती है, जो मदद करती है धन , सफलता , समृद्धि , शांति और सही रिश्तो (wealth, success , prosperity, peace and relations) को हमारी तरफ आकर्षित करने में।  समय के साथ बदलते शोध (research ) ने वास्तु  शास्त्र के छुपे रहस्यों को उजागर किया और पाया की भवन की भीतरी सज्जा  में बदलाव भी अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह पैदा कर सकते है। Click here to read other blogs



स्वस्तिक में भगवान श्रीगणेश का वास कहा गया है और भवन के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वस्तिक का होना नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकता है, ठीक ऐसे ही मुख्य द्वार पर श्री गणेश की स्थापना समस्त वास्तु दोषो को दूर करते है।  Click to visit Fcaebook Page
मुख्य  द्वार जितना अधिक सुन्दर, साफ़ और आकर्षक होगा निवास  उतना ही अधिक वंहा रहने वालो के लिए शुभ और positive energy को आकर्षित करने वाला माना जाता है।  Click here to read other blogs



घर में आते या जाते समय माँ तुलसी के पौधे के दर्शन हो और उनके पास नित्य संध्या शुद्ध घी का दीपक लगे तो संभव ही नहीं की उस घर में किसी पर का वास्तु दोष और negative energy रह सके, तुलसी के पौधे से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) का नाश होता है ।  
शयन कक्ष (bed room) में दक्षिण पश्चिम (SW) की दीवाल पर पति पत्नी की हंसती मुस्कुराती तस्वीर रिश्तो को हमेशा जीवंत रखती है , एवं उत्तर (north ) में धन के देवता कुबेर की छूटी मूर्ति धन की समस्या समाप्त कर सकती है।  Click to visit Fcaebook Page

नल से पानी का तपता रहना , घडी का बंद होना और शिशो में दरार होना , यंहा तक की घर की किसी टाइल का टुटा होना भी नकारात्मक परिणाम देता है , किसी भी प्रकार के दोष को दूर करना बहुत आसान है परन्तु मन में बैठी नकारात्मकता को दूर करना असंभव अतः सबसे पहले अपने आप को प्रसन्न रखने के लिए नित्य सुबह घर में भक्ति संगीत या गायत्री मंत्र चलता रहे ऐसे व्यवस्था करे , ये आप की सुबह और घर की ऊर्जा दोनों को खुशनुमा  कर देगा। Click here to read other blogs
नित्य संध्या घर में सुगन्धित अगरबत्ती या  धुप बत्ती जलाए , जिसकी सुगंध न सिर्फ आपको प्रसन्न रखेगी बल्कि लक्ष्मी को भी आकर्षित करेगी। Click to visit Fcaebook Page

गृहिणियां भोजन बनाते और परोसते समय हमेशा प्रसन्न मुद्रा में रहे आपकी ये प्रसन्नता न सिर्फ  भोजन को स्वादिष्ट बनाएगी बल्कि खाने वाले को ही प्रसन्नता , उत्तम स्वास्थ्य और सकारात्मकता प्रदान करेगी।  
ऐसे ही बहुत से छोटे छोटे तरीके आपके घर को positive energy का भंडार बना देंगे जो आपको  सफल और समृद्ध।  Click here to read other blogs
पंकज उपाध्याय 
इंदौर