Monday, 23 May 2016

Numerology for Birth Number 1 (In Hindi)


1   (1, 10,19 और 28  को जन्मे ) 

 सूर्य (sun) का अंक  है ,  इस अंक के लोगो पर सूर्य का प्रभाव पूर्ण प्रभाव होता है , इन लोगो में नेतृत्व क्षमता (leadership) का विशेष गुण होता है , ये लोग  ऊर्जावान और महत्वकांक्षी होते है, इनके स्वाभाव में अडिगता रहती है इनके निर्णय को बदल पाना बहुत मुश्किल होता है. अपनी महत्वाकांक्षाओ को पूरा करने में कई बार ये मतलबी भी बन जाते है और अपने सम्बन्धो के प्रति ईमानदार  नहीं रह पाते इस लिए इनके सम्बन्ध बहुत लम्बे समय तक किसी से एक जैसे नहीं रह पाते , कई बार वैवाहिक जीवन में भी कड़वाहट पैदा हो जाती है।  
Click here to read other blogs 

इस Psychic No. के लोगो का स्वभाव हमेशा अपने मित्रो और परिजनो पर हावी रहने का होता है , किसी के अधीन कार्य नहीं कर पाने के अपने स्वाभाव कि वजह से ये हमेशा स्वतंत्र रूप से कार्य करना पसंद भी करते है और साथ ही उसमे सफल भी होते है , वैसे देखा जाये तो इस जन्मांक के लोगो को अपने साथ वालो का फायदा बहुत मिलता है , 2  जन्मांक के लोगो के साथ मित्रता निभ जाती है इसका कारण  सिर्फ इतना है 2  वाले लोग Peace Loving और cool  होते है और हर परिस्थिति में घुल मिल जाते है इसलिए 1  वालो के साथ उनका सामंजस्य बैठ जाता है।  हलाकि 4  का अंक राहु का अंक है और अत्यंत भगवादी है परन्तु अंकशास्त्र में 4  को 1  का मित्र अंक माना गया है , अगर 1  को 4  का सही सहयोग मिल जाये तो बहुत भाग्यशाली योग बनता है। 6  का अंक शुक्र का अंक है और सूर्य और शुक्र कि भी शत्रुता है अतः 6 अंक इनके लिए बहुत लकी साबित नहीं होता।   शनि और सूर्य कि शत्रुता कि कहानी जग जाहिर है , 1  वालो को हमेशा 8 से बचने कि कोशिश करना चाहिए , चाहे उम्र हो , वर्ष हो या घर , office  Number । Click here to read other blogs

1  जन्मांक में भी 1  तारीख को जन्मे लोग के भाग्य बहुत स्थिर और अच्छा रहता है ये एक बार अपने जीवन में उंचाइयो को जरुर छूते है , इनके निर्णय को बदल पाना असम्भव होता है ठीक वैसे ही इनमे अहम् बहुत होता है ,ये काफी तेजस्वी भी होते है , मित्र वर्ग और समूह में ये एक अलग ही स्थान बनाते है।  Aishwarya Rai   का जन्मांक 1 है।

ठीक वैसे ही 10  तारीख को जन्मे लोगो का भाग्य उतना स्थिर नहीं होता जितना1  वालो का , इनकी सफलता उतनी स्थिर नहीं होती , साथ ही संघर्ष भी अधिक रहता है, फिर भी No 1 का प्रभाव तो अपनी  है ही।   Dilip Sanghvi (Sun Pharma ) इस अंक के उदहारण है। 

19   तारीख को जन्मे लोगो में कुटुनितिक बुद्धि बहुत अच्छी होती है अगर वे इसका सही उपयोग करते है तो बहुत सफलता प्राप्त करते है अन्यथा वो बुद्धि स्वयं उन्ही के लिए परेशानी का कारन बनती है। इन लोगो में भी अहम् कि भावना बहुत अधिक होती है।  इसलिए इन्हे कई बार अच्छे और ईमानदार लोगो का साथ नहीं मिल पाता। परन्तु 1  अंक का साथ और उद्देश्य को प्राप्त करने की दृढ निश्चायता इन्हे सफलता तक अवश्य  पहुचाती है , Mukesh Ambani , Indira Gandhi और Rahul Gandhi भी इसी जन्मांक के सटीक उदहारण है.

28  तारीख के लोग व्यवसाय में बहुत अच्छी सफलता अर्जित करते है , Dhirubhai Ambani , Bill Gates , Carlos Slim  , Amancio Oretiga , Ratan Tata   ये सभी लोग भाग्य से २८ को ही जन्मे हुए लोग है, ये सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता है , इस अंक में कुछ तो है जो इतने धनी लोग इस अंक से जुड़े है . 

ये अंक   जरुर  “Number of Wealth“  कहा जा सकता है जिसने इतने बड़े बड़े धन कुबेर दुनिया को दिए।  इस तारीख को पैदा लोग बहुत मजबूत  निर्णय क्षमता वाले और अपने लक्ष्य कि दिशा में कार्य करने वाले होते है।  हलाकि 2  के साथ 8  होने से परेशानियों का भय भी होता है परन्तु वे अपनी दृढ निश्चयता से समस्या से निपट लेते है।  
Click here to read other blogs
 


Special  Tips 

1  जन्मांक के लोगो को अपनी Horoscope में सूर्य कि स्थिति का  ध्यान रखना चाहिए,  अगर सूर्य कमजोर अवस्था में है तो तो उसे बल देने का तुरंत प्रयास करना चाहिए, नित्य गायत्री मंत्र का जप , पिता और पिता तुल्य लोगो कि सहायता और सूर्य यन्त्र धारण करने से इन्हे तुरंत लाभ पहुचता है।  

साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नामांक का तालमेल जन्मांक से मिलना रुकावटों और समस्याओ को दूर करने के लिए अत्यंत जरुरी है, अगर जन्म कुंडली में सूर्य और राहु साथ है तो 4  से जितना बच कर चल सके चलना चाहिए।

7 ,4 ,5 और 1 बहुत अच्छे Name Number हो सकते है।   Sunday , Wednesday ,Tuesday और Thursday  इनके लिए शुभ होते है , Orange , Yellow , Gold और Off White इनके lucky कलर होते है जिनका उपयोग कर ये भाग्य में सकारात्मक बदलाव कर सकते है , Black  और Dark Blue रंग पहनने से बचना चाहिए।


पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02