3. (3,12 ,21 और 30 तारीख को जन्मे लोग)
इस अंक के ग्रह बृहस्पति (jupiter) को सात्विक, शुद्ध और सौम्य ग्रह का दर्जा दिया गया है , गुरु प्रधान (Jupitirian) लोग सौम्य, नैतिक मूल्यों वाले ,सरल , ज्ञान अर्जन के लोभी और धार्मिक प्रवृत्ति के होते है , इन लोगो पर गुरु कि विशेष कृपा होती है ,गुरु कृपा से एक अच्छे सुखी जीवन को जीने के लिए आवश्यक है हम सात्विक जीवन जीए , इस जन्मांक (psychic No.) जो लोग सात्विकता जीवन जीते है उन्हें गुरु के आशीर्वाद से सुख, समृद्धि , धन और प्रतिष्ठा मिलती है और जो लोग ठीक विपरीत लालच, धोखा ,स्वार्थी और तामसिक जीवन शैली अपनाते है वे गुरु के कृपा के अभाव में संघर्ष रत जीवन जीते है। Click here to read other Blogs
धन और समृद्धि के ग्रह गुरु (Jupiter) जिस भाव में होते है नुकसान देते है और जिस भाव को देखते है उसे शुभत्व प्रदान करते है , ठीक वैसे ही इस अंक के जातक अगर स्वार्थी बन कर जीते है तो उन्हें जीवन में रुकावटों का सामना करना पड़ता है, वंही परोपकार गुरु को प्रसन्न करता है , वैसे 3 के लोगो को सफलता भी बहुत जल्दी मिलती है , अगर जन्म तारीख में 3 के अंक की अधिकता हो तो (जैसे 3.3 2013) वे धन के प्रति आसक्त जल्दी होते है , कई बार इस psychic number के लोगो का मूल उद्देश्य अच्छा धन कमाना और अपने स्वार्थो को सिद्ध करना होता है, हालाँकि इस जन्मांक के अधिकतर के लोग बहुत शांत , समृद्ध , मेहनती , धार्मिक और ईमानदार होते है , उन्हें अपने ज्ञान को बढ़ाने बहुत शौक होता है, साथ ही अपनी ही प्रवृत्ति के लोगो की संगत करते है । गुरु (jupiter) प्रभावित 3 psychic No के लोगो कि भाषा शैली और आभामंडल बड़ा आकर्षण होती है।
शिक्षा , परामर्श ,व्यापार ,वैद्य , योग और चिकित्सा (healing) जैसे पेशे (professions) में विशेष सफलता मिल सकती है , हलाकि finance , food और social service से सम्बंधित क्षेत्र भी इनके लिए बहुत उत्तम रहते है जैसे बैंक , बीमा और ऐसे क्षेत्र जंहा धन सीधा सम्बंधित व्यवसाय होता हो। Click here to read other Blogs
3 जन्मांक के लोगो को ईश्वर कि विशेष कृपा रहती है , ये जीवन में हर फैसला बड़ी चतुराई से लेते है , 21 सित 1981 को जन्मी Kareena Kapoor Khan , जिनका जन्मांक और भाग्यांक दोनों ही 3
है , भाग्य का सहयोग इन्हे कैसा मिल रहा है इस बारे में यंहा चर्चा कि कोई
आवश्यकता ही नहीं है। ऐसे ही क्रिकेट के सितारे युवराज सिंह जिनका जन्म 12 दिस 1981 को हुआ , भाग्यांक 7 है जिस वजह से ऊंचाई पर जाने के बाद भी बहतु बड़ी परेशानी आयी परन्तु गुरु के आशीर्वाद ने इन्हे बचाया। दुनिया के दूसरे नंबर के रईस Warren Buffet जिन्होंने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर दिया भी 3 जन्मांक (Born : 30 Aug 1930 ) के ही है
इस जन्मांक में सर्वाधिक अच्छी दिनांक है 3 और 21 , इसके अलावा 30 और 12 को जन्मे लोगो कि सफलता का प्रतिशत थोडा कम रहता है उन्हें 3 और 21 को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक प्रयास करना पड़ता है। 3 मूलांक देने वाली 12 कि संख्या को शुभ नहीं माना जाता है। INDIA का नामांक भी 12 ही है ,इसलिए अंकशास्त्रियों द्वारा सलाह दी जाती है कि देश को भारत ही कहा जाये , (BHARAT=15=6), 6 हमारे देश कि सुख और समृद्धि के लिए बहुत ही अच्छा नामांक हो सकता है। Click here to read other Blogs
इस जन्मांक में सर्वाधिक अच्छी दिनांक है 3 और 21 , इसके अलावा 30 और 12 को जन्मे लोगो कि सफलता का प्रतिशत थोडा कम रहता है उन्हें 3 और 21 को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक प्रयास करना पड़ता है। 3 मूलांक देने वाली 12 कि संख्या को शुभ नहीं माना जाता है। INDIA का नामांक भी 12 ही है ,इसलिए अंकशास्त्रियों द्वारा सलाह दी जाती है कि देश को भारत ही कहा जाये , (BHARAT=15=6), 6 हमारे देश कि सुख और समृद्धि के लिए बहुत ही अच्छा नामांक हो सकता है। Click here to read other Blogs
Special Tips
3
के अंक के गुणक अंक है 3 ,6 और 9 , इसलिए ये तीनो अंक आपस में मित्र है ,
3 जंहा अध्यातिमक ऊर्जा प्रदान करता है तो , 6 सुख और सुविधाएं प्रदान करने वाला ग्रह है , मंगल का अंक 9 शारीरिक और मानसिक ऊर्जा देता है, इन तीनो के सहयोग से ही सफलता का निर्माण होता है।
इन दो अंको का सहयोग ले कर सफलता में आ रद्दी रुकावटों को दूर किया जा सकता है। इस सहयोग में घर या दफ्तर का पता , किसी कार्य को करने कि तारीख से ले कर वाहन और फ़ोन का नं तक। नाम के अक्षर बदल कर भी नामांक (Name Number) को सही किया जा सकता है। इसके अलावा 1 , 2 , और 8 अंको से भी 3 कि मित्रता है। फिर भी भाग्यांक उन्नति में रोड़े तो अटकता ही है एवं ४ भाग्यांक में स्वास्थ्य कि समस्या आने का भय रहता है , ऐसे लोगो को नशे से दूर रहना चाहिए। अंक १ भाग्यांक के रूप में अति महत्वकांक्षी बनता है।
पीला (yellow Color), नारंगी (orange) और गुलाबी (pink) रंग lucky है और गुरुवार और उत्तर पूर्व दिशा (north east) इस psychic no के लोगो के लिए lucky मानी गयी है , नित्य दान, गरीबो कि सेवा , समय समय पर किसी धर्म स्थल पर जाना इस जन्मांक के लोगो के लिए बहुत उत्तम होता है। Click here to read other Blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02