अपने मन , नियति (भाग्य) , जिंदगी और कर्म पर विश्वास करने की प्रेरणा देवे वाले Apple के Co Founder Steve Jobs के विचार ही नहीं पूरा जीवन प्रेरणादाई रहा है। उनसे बहुत अच्छे से सीखा जा सकता है की अच्छा और creative काम करने करने के लिए अच्छी सोच के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा की भी आवश्यकता होती है साथ ही ये भी अंततः फैसला नियति ही करती है , परन्तु अपने काम से मोहब्बत करनी चाहिए। शायद तभी collage छोड़ने के बाद Calligraphy का वो कोर्स उन्हें 10 वर्ष बाद तब पढाई से अधिक काम आया जब उन्होंने Apple का कंप्यूटर डिज़ाइन किया। Click here to read other Blogs
अंक शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही सुन्दर तारीख 24 (Venus) को जन्मे (24 Feb 1955 ) Steve Jobs सिंह (Leo) लग्न में जन्मे और राशि मीन (pisces) चन्द्र अष्टम भाव में आ कर मरण कारक (death Like) हो गया , उनका निधन भी 5 Oct 2011 को इस चन्द्रमा की दशा में जो 8th House में है और गुरु की अन्तर्दशा जो की इस 8th House का lord है में हुई , 8th House गम्भीर बीमारियों , दुर्घटनाओं , समस्याओं और death का भाव है।
आध्यात्मिकता की तलाश में भारत में (1974) आने वाले Steve jobs लिए spirituality (आध्यात्मिकता) का ग्रह केतु जो गुरु के साथ एकादश भाव (11th House ) में आध्यात्मिकता का ही योग बन रहा है बहुत lucky रहा, उसकी दशा रही 1975 से 1982 , 1976 से ही उन्होंने Apple की शुरुआत की, ये समय केतु की दशा के बाद शुक्र (venus) दशा की शुरुआत तक चला , 1985 इन्हे अपनी ही कंपनी से बाहर कर दिया गया , ये हुआ creativity के ग्रह शुक्र की दशा में जो की राहु (cheat & threat) के साथ और शनि से दृष्ट 5th House (creativity ,power & position) में है, हलाकि गुरु की दृष्टि इस 10th House Lord (profession) शुक्र पर है परन्तु ये गुरु भी 8th House Lord है।
इसी शुक्र ने उन्हें creaitvity और नए designs के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने Next Computers की शुरुआत की , जिसे बहुत संघर्ष के बाद सफलता मिली और 1997 वापिस इस कंपनी को Apple ने खरीद लिया , ये सफलता शुक्र की दशा में उच्च के शनि की दशा में मिली। शुक्र AL (अरुधा लग्न) का भी lord है। इस समय के पहले जब शुक्र में राहु की दशा चल रही थी और दोनों ही 5th House (romance) में है इन्हे इनकी दूसरी पतिनी मिली और उनसे विवाह हुआ , जबकि पहला विवाह केतु की दशा और राहु की अन्तर्दशा में 1978 में हुआ था चुकी शुक्र शनि और राहु से दूषित है इन्हे उसका खामियाजा वैवाहिक जीवन में भी झेलना पड़ा।
गुरु और चन्द्रमा भले ही दूषित परिणाम देने वाले ग्रह रहे हो परन्तु Steve Jobs को इतना प्रसिद्धः , विचारक और सफल बनाने के पीछे भी गुरु और चन्द्र का एक दूसरे से केंद्र में हो कर गजकेसरी योग का निर्माण करना है। Click here to read other Blogs
Next के Apple में विलय के बाद 2004 में जब सूर्य की दशा और 8th House Lord गुरु की अन्तर्दशा में जो की वक्री भी है और राहु से दृष्ट भी उन्हें cancer हुआ और उन्होंने लम्बी छुट्टियों पर जाने का फैसला लिया। (सूर्य 7th House में नीच के सूर्य की तरह फल प्रदान करता है अतः फिर पद से दूर होना पड़ा।)
ठीक ऐसे ही नवम भाव में मंगल के होने और उस पर राहु और शनि की दृष्टि होने से , अर्थात उस घर पर पूरा पाप प्रभाव है कंही से भी किसी सौम्य ग्रह की दृष्टि नहीं , भाग्य संघर्ष पूर्ण रहा और माता -पिता का पूर्ण सुख नहीं मिला (Steve को उनकी जन्म देने वाली माँ ने जो की सिंगल मदर थी गॉड दिया था) , और जीवन में उतार चढाव भी झेलने पड़े।Click here to read other Blogs
सूर्य 7th House से लग्न को जरूर देख रहा है और उसे बड़ी सफलता के लिए मजबूती दे रहा है परन्तु सूर्य वंहा कर बहुत अच्छा फल नहीं प्रदान करता वही कारण से जीवन में स्थायित्व नहीं मिल पाया , और ना ही अच्छी आयु। ठीक वैसे ही बुध के वक्री होने से आर्थिक विषमता रही हलाकि बुध 2nd और 11th House का lord है जो अंततः आर्थिक रूप से बहुत बड़ी कंपनी कड़ी करने में मददगार बना।
इसी शुक्र ने उन्हें creaitvity और नए designs के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने Next Computers की शुरुआत की , जिसे बहुत संघर्ष के बाद सफलता मिली और 1997 वापिस इस कंपनी को Apple ने खरीद लिया , ये सफलता शुक्र की दशा में उच्च के शनि की दशा में मिली। शुक्र AL (अरुधा लग्न) का भी lord है। इस समय के पहले जब शुक्र में राहु की दशा चल रही थी और दोनों ही 5th House (romance) में है इन्हे इनकी दूसरी पतिनी मिली और उनसे विवाह हुआ , जबकि पहला विवाह केतु की दशा और राहु की अन्तर्दशा में 1978 में हुआ था चुकी शुक्र शनि और राहु से दूषित है इन्हे उसका खामियाजा वैवाहिक जीवन में भी झेलना पड़ा।
गुरु और चन्द्रमा भले ही दूषित परिणाम देने वाले ग्रह रहे हो परन्तु Steve Jobs को इतना प्रसिद्धः , विचारक और सफल बनाने के पीछे भी गुरु और चन्द्र का एक दूसरे से केंद्र में हो कर गजकेसरी योग का निर्माण करना है। Click here to read other Blogs
Next के Apple में विलय के बाद 2004 में जब सूर्य की दशा और 8th House Lord गुरु की अन्तर्दशा में जो की वक्री भी है और राहु से दृष्ट भी उन्हें cancer हुआ और उन्होंने लम्बी छुट्टियों पर जाने का फैसला लिया। (सूर्य 7th House में नीच के सूर्य की तरह फल प्रदान करता है अतः फिर पद से दूर होना पड़ा।)
ठीक ऐसे ही नवम भाव में मंगल के होने और उस पर राहु और शनि की दृष्टि होने से , अर्थात उस घर पर पूरा पाप प्रभाव है कंही से भी किसी सौम्य ग्रह की दृष्टि नहीं , भाग्य संघर्ष पूर्ण रहा और माता -पिता का पूर्ण सुख नहीं मिला (Steve को उनकी जन्म देने वाली माँ ने जो की सिंगल मदर थी गॉड दिया था) , और जीवन में उतार चढाव भी झेलने पड़े।Click here to read other Blogs
सूर्य 7th House से लग्न को जरूर देख रहा है और उसे बड़ी सफलता के लिए मजबूती दे रहा है परन्तु सूर्य वंहा कर बहुत अच्छा फल नहीं प्रदान करता वही कारण से जीवन में स्थायित्व नहीं मिल पाया , और ना ही अच्छी आयु। ठीक वैसे ही बुध के वक्री होने से आर्थिक विषमता रही हलाकि बुध 2nd और 11th House का lord है जो अंततः आर्थिक रूप से बहुत बड़ी कंपनी कड़ी करने में मददगार बना।
अंततः17 jan 2011 में चन्द्रमा की दशा में अपने पद से इस्तीफा दिया और अपने अनमोल विचारों की धरोहर करोडो युवाओं के लिए छोड़ कर चले गए। Click here to read other Blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02