Saturday, 28 May 2016

Numerology for Birth Number 5 (In Hindi)




5 (5,14  और 23 को जन्मे लोग )


आज के समय में इस  अंक को सबसे  अच्छा अंक कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी  , ये सूर्य (sun) के सबसे करीब रहने वाले और चन्द्रमा (moon) के बाद सबसे तेज गति से भ्रमण करने वाले बुध (mercury) का अंक है।  बुध (mercury) बुद्धि (intelligence), वाणी (speech),  युवा वर्ग (youth), खेल (sports) , संवाद कला (communication skills) , communication technology और  IT (information technology) का ग्रह  है।  मस्तिष्क और nervous system भी बुध के अधीन आते है।  Click to read other Blogs


बुध सीखने की क्षमता (capability) देता है जबकि सीखने की इच्छाशक्ति (desire) गुरु (jupiter) से आती  है ,   5 बुध का अंक है। इस  अंक से प्रभावित लोग  अपने जीवन में बहुत तेजी से आगे बढ़ते है ,  अपनी communication skills के जरिये  लोगो को अपनी तरफ बड़ी जल्दी आकर्षित कर लेते है , लेखन (writing & publishing ) , कला (arts), नाट्य (acting),भाषण (orator ship), IT , Tradings Business  और खेल  (sports) के क्षेत्र में ये लोग बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते है।  वो सारे क्षेत्र जंहा मजबूत ‘sense of humor ‘  , भाषण कला की और creativity (रचनात्मकता) की आवश्यकता होती है,   5  जन्मांक (psychic no) के लोग  प्रायः  सफल रहते  है।  

5 जन्मांक वाले Mark Zukerberg जिन्होंने Facebook  के रूप में ऐसे Portal  दिया जिसने हर वर्ग के लोगो को आपस में जोड़ दिया ।  धन संपत्ति (wealth) के मामले में भी 5 जन्मांक के लोगो कि अधिकता देखी गयी है।  5  जन्मांक के लोग भौतिक सुख सुवधाओं के और अत्याधुनिक  दूरसंचार उपकरणों के भी बहुत शौकीन होते है ,  सौभाग्य से उन्हें वो सुख सुविधाये प्राप्त भी होती है।  इनमे लोगो से  जुड़ने और उन्हें जोड़ने कि बहुत अच्छी कला होती है,  इसलिए marketing में एक्सपर्ट होते है।   बातचीत में ये बड़े चतुर और विनोदी स्वाभाव के होते है इसीलिए इनके प्रशंसक और मित्र बहुत होते है।  Click to read other Blogs

Aamir Khan, Cristiano Ronaldo, Kumar Manglam Birla और Virat Kohli इस जन्मांक के कुछ सफल उदहारण है, जो अलग अलग क्षेत्र में इस जन्मांक के लोगो की दक्षता सिद्ध करते है  

Special Tips


1, 5, 6  और 8 अंक और इस जन्मांक के लोग इनके लिए lucky रहते है , 9 और 7 से बचना चाहिए , फ़ोन , vehicle ,घर /flat के नंबर के रूप ये अंक इनके लिए lucky रहते है।  काले और लाल रंग का कम उपयोग करना चाहिए और grey रंग उत्तम होता है साथ ही नीले ,हरे और पिले रंग के सारे  shades भी इनके लिए उत्तम रहते है।  साथ ही नियमित रूप से भगवान श्रीगणेश की आराधना और दर्शन करना बहुत लाभदायक रहता है। 

नामांक (Name Number) अगर सही नहीं है पने lucky अंक का नामांक उपयोग में लेना चाहिए साथ ही अपने और अपने brand के लिए सभी नामांक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।  
 Click to read other Blogs
  पंकज उपाध्याय 
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02