No. 1
रामेश्वर
ज्योतिर्लिंग ॐ नमः शिवाय
भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों का अगर ज्योतिषीय विभाजन किया जाये तो हर ज्योतिर्लिंग किसी राशि से एक जुड़ा है और हर राशि नवग्रहों में एक ग्रह और हर ग्रह एक अंक विशेष से। कई परिस्थितियो की वजह से बहुत से लोगो के लिए अपनी राशि का ज्ञात होना संभव नहीं हो पता ,परन्तु अपनी जन्म तारीख हर किसी को ज्ञात होती है , जन्म तारीख के जोड़ को जन्मांक कहा जाता है , जैसे किसी का जन्म किसी माह की 1 , 10 ,19 या 28 तारीख को हुआ है तो जन्मांक हुआ 1 , जन्मांक किसी व्यक्ति का स्वाभाव और व्यक्तित्व निर्धारित करता है और अगर कोई व्यक्ति जन्मांक के आधार पर निर्धारित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की आराधना करे तो उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है।
रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र : ॐ नमः शिवाय नमः रामेश्वराय।
(इस जन्मांक के सिंह राशि के लोग वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः वैद्यनाथाय )
Click to visit facebook page
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः सोमनाथाय।
ॐकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः ॐकारेश्वराय
(इस जन्मांक के मीन राशि के लोग विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः विश्वनथाय )
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः नागेश्वराय
Click to read other blogs
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः मल्लिकार्जुनय
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः त्र्यंबकेश्वराय
Click to visit facebook page
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः केदरनाथाय।
अंक 1 नवग्रहों में राजा सूर्य (sun) का अंक है और इसीलिए एक जन्मांक के लोग प्रसिद्ध , महत्वकांक्षी और अपने क्षेत्र में सफल होते है। Bill Gates , Ratan Tata , Mukesh Ambani , Indiara Gandhi और Dhiru Bhai Ambani ये कुछ उदहारण है 1 जन्मांक के , सूर्य सम्बंधित दोष को दूर करने के लिए भगवान श्रीराम ने रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी और उसकी के बाद सफल राजकार्य सम्भाल पाए , रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना से सूर्य प्रबल होता है और तक प्राप्त हो कर राजकीय और व्यापारिक कार्यो में सफलता मिलती है। Click to read other blogs
रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र : ॐ नमः शिवाय नमः रामेश्वराय।
(इस जन्मांक के सिंह राशि के लोग वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः वैद्यनाथाय )
Click to visit facebook page
अंक 2 भावना प्रधान चन्द्रमा (moon) का अंक है , इस जन्मांक के लोग कल्पनाशील , भावना प्रधान और कलात्मक सोच के लोग होते है , प्रायः जीवन में आर्थिक , व्यापारिक और व्यक्तिगत क्षेत्र में उतार चढ़ाव का देखते है प्रायः कला , लेखन , राजनितिक , ज्योतिष और समाज सेवा एवं कई और मिलते जुलते क्षेत्रो में सफल रहते है। Amitabh Bachchan , Shahrukh Khan , Osho , Ajay Devgn , Dilip Kumar , Famous Artist Raja Ravi Verma और Kailash Satyarthi ये कुछ उदाहरण है। इनके जीवन में उतार चढ़ाव का बड़ा कारन भावनात्मक उतार चढाव होते है , चन्द्रमा को दोष दूर कर भावनात्मक उतार चढाव से बचने के लिए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना बहुत लाभ देती है।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः सोमनाथाय।
अंक 3 नवग्रहों में सर्वाधिक पवित्र और सात्विक ग्रह बृहस्पति (jupiter) का अंक है , इस जन्मांक के लोग सकरात्मक सोच वाले , महत्वाकांक्षी , ज्ञान अर्जन लोभी , ईश्वर में विश्वास करने वाले और पारिवारिक मूल्यों वाले होते है . प्रायः अध्यापन , शोध , सामाजिक क्षेत्र , व्यापार , न्याय (Lawyers & judges) , वाणिज्य (Banking & Finance) और कला के क्षेत्र से जुड़े और उन्ही में सफल होते है। Abraham Lincoln , Warren Buffet , Sonu Nigam और Kareena Kapoor Khan कुछ सफल उदाहरण है। वैसे धन की समस्या इन्हे कभी नहीं रहती फिर गुरु को दोष रहित कर उसके आशीर्वाद से भाग्य के हमेशा सहयोग के लिए ॐकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करनी चाहिए।
ॐकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः ॐकारेश्वराय
(इस जन्मांक के मीन राशि के लोग विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः विश्वनथाय )
अंक 4 भोगवादी ग्रह राहु (Rahu) का अंक है , इस जन्मांक के लोग तीक्ष्ण बुद्धि वाले, अतिमहत्वाकांक्षी, व्यावहारिक सोच वाले, त्वरित निर्णय क्षमता वाले और आधुनिक सुविधाओं के प्रेमी होते है . ये अंक numerology (अंकशास्त्र) में बहुत अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि जीवन में उतार चढाव देता है, साथ ही अच्छे मित्रो का अभाव, अज्ञात शत्रु और शंकास्पद स्वभाव देता है। शोध , राजनीती , चिकित्सा , शासकीय सेवा, Media और Public Relations जैसे क्षेत्र इनके लिए उत्तम होते है। Barak Obama , Amit Shah , Preety Zinta कुछ उदहारण है। राहु के दुष्प्रभाव से बचने और जीवन में अचानक उतार चढाव से बचने के लिए नागेश्वर ज्योतिलिंग की आराधना करनी चाहिए।
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः नागेश्वराय
Click to read other blogs
अंक 5 सूर्य के सर्वाधिक निकट रहने वाले और चन्द्रमा के बाद सर्वाधिक तेज गति से चलने वाले ग्रह बुध (mercury ) का अंक है, बुद्धिमत्ता (intelligence), वाक्पटुता , लेखन , युवा शक्ति , स्मरण शक्ति , वाणिज्य, संवाद (communication) और हास्यवृत्ति (sense of humor) का ग्रह है बुध। IT Profession, Entertainment & Media, writers, Traders ,Astrologers और Artists उत्तम क्षेत्र होते है। Amir Khan , Mark Zukerberg सटीक उदहारण है। जीवन में सफलता , समृद्धि और सुख सुविधाओं के भोग के लिए बुध का प्रबल होना अति आवश्यक है, बुध से उचित सहयोग प्राप्त करने के लिए मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की आराधना करे।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः मल्लिकार्जुनय
अंक 6 शुक्र ग्रह का अंक है , भौतिक सुख , सुविधाएं , वैवाहिक जीवन , यात्रा , मनोरंजन और कला का ग्रह है शुक्र (venus), शुक्र ग्रह के बारे में बहुत कुछ समझाने की आवश्यकता नहीं परन्तु इतना समझना जरुरी है की जीवन में सुख समृद्धि और शांति के लिए शुक्र का कुंडली में दोष रहीत होना बहुत जरुरी है। शुक्र दोष रहित हो इसलिए त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करना चाहिए।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र है ॐ नमः शिवाय नमः त्र्यंबकेश्वराय
Click to visit facebook page
अंक 7 केतु का अंक है , अंक शास्त्र में इस अंक को सर्वाधिक चमत्कारिक और सकारात्मक ऊर्जा वाला अंक मान गया है, ऐसा कहा जाता है की बिना 7 के सहयोग के बड़ी सफलता प्राप्त करना बड़ा मुश्किल है , इस अंक के लोग के लोग बड़े secretive , clever , sincere , thinker , intelligent और peace loving होते है, इस ग्रह को अकेलेपन का ग्रह भी कहा जा सकता है इसलिए वैवाहिक जीवन में कई बार परेशानियां रहती है। ये लोग किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक एकाग्र और शांत होना जानते है। Mahendra Singh Dhoni , Saif Ali Khan और Arvind Kejriwal इस जन्मांक के उदहारण है। केतु के शुभ प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा मिलते रहने के लिए केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना करना चाहिए।
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः केदरनाथाय।
अंक 8 न्यायप्रिय शनि (saturn) का अंक है , नवग्रहों में शनि ही अकेले ऐसे ग्रह जिनके बारे में सर्वाधिक भय व्याप्त है, इसलिए इनके उपायों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाती है , शनि कर्मप्रधान ग्रह है , ईमानदारी से किये गए कर्म का उचित फल तुरंत प्रदान करते है। इस अंक से जुड़े लोग गहरी सोच वाले , कर्मठ , न्याय प्रिय और लोकप्रिय होते है साथ ही जीवन में संघर्ष भी बहुत करते है। राजनीती , समाजसेवा , व्यापारी , भूमि व कृषि सम्बन्धी व्यापार में प्रायः सफल होते है , किसी भी प्रकार का नीतिगत कार्य या कमजोर वर्ग से अन्याय इन्हे महंगा पड़ता है। Manmohan Singh , Narendra Modi , Dharmendra , Saurav Ganguly और Gauri Khan इस जन्मांक उदहारण है। शनि की पीड़ा से बचने की लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की आराधना करनी चाहिए।
महाकालेश्वराय ज्योतिर्लिंग की आराधना के लिए मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः महाकालेश्वराय
अंक 9 ऊर्जा प्रदान करने वाले ग्रह मंगल (mars) का अंक है, नवग्रहों में सेनापति मंगल के प्रभाव से इस जन्मांक के लोगो में बहुत ऊर्जा होती है और उसको सकारात्मक उपयोग सही फल भी दिलाता है , जिस भी क्षेत्र में ये काम करे इनकी ऊर्जा देखते बनती है। Akshay kumar , Bruce Lee , Priyanka Chopra , Khali ,Malcum Marshal जैसे ऊर्जावान लोग इस जन्मांक से जुड़े है। मंगल की ऊर्जा को सकारात्मक बनाए रखने के लिए या जिन लोगो का मंगल कमजोर है उन्हें भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की आराधना करनी चाहिए।
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग आराधना की लिए ज्योतिर्लिंग मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः भीमशंकराय
(इस जन्मांक के वृश्चिक राशि के लोग घृष्णेश्वराय ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः घृष्णेश्वराय )
Click to read other blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग आराधना की लिए ज्योतिर्लिंग मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः भीमशंकराय
(इस जन्मांक के वृश्चिक राशि के लोग घृष्णेश्वराय ज्योतिर्लिंग की आराधना से भी फल प्राप्त कर सकते है , मंत्र ॐ नमः शिवाय नमः घृष्णेश्वराय )
Click to read other blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com