Saturday, 7 May 2016

Tips to Make Life Super successful


5  Important Tips  for Make  Life Super Successful


जीवन को सफल और सुन्दर बनने के लिए मेहनत के अलावा भाग्य की भी आवश्यकता होती है , ताकि इस सौभाग्य  से सफलता , सुख और समृद्धि आपकी तरफ खींचे चले आये , दरअसल भाग्शाली (lucky) लोगो के पास एक सकारात्मक आभामंडल (Positive Aura ) होता है जो सफलता की राह  में अवरोध उत्पन्न करने करने वाली नकारात्मक ऊर्जा (negative energy ) को दूर रखता है , साथ ही जब इस आभामंडल के प्रभाव से मन मस्तिष्क में सकारात्मक और प्रगतिशील विचार उत्पन्न होते है जो सुंदर भविष्य का  निर्माण करने में मदद करते है।  Click here to Visit my facebook page

यंहा प्रस्तुत है कुछ Magic Remedies और Life Style Tips जो सौभाग्य को आकर्षित करने  और एक प्रबल सकारात्मक आभामंडल  (Positive  Aura ) तैयार करने में मदद करती  है , ये Aura आकर्षित करता है रचनात्मक  विचारों (creative thoughts) को जो बनाते  है आपके जीवन को Super Successful . 

1. Numerological  Name  : मेरा ऐसा मानना  है की एक सही अंक शास्त्रीय नाम सुन्दर भाग्य का निर्माण करने और अवसरों को आकर्षित करने में  बहुत मदद करता है, हम कई बड़े फ़िल्मी सितारों को देखते है.  जो अपने वास्तविक नाम से सफल नहीं हो पाए परन्तु नाम को बदलते ही उन्होंने बेतहाशा सफलता अर्जित की , Rajesh Khanna (Jatin) , Dilip Kumar (Yusuf Khan) और  Akshay Kumar (Rajiv Bhatia) कुछ उदहारण है, ऐसी सूचि बहुत बड़ी है जिन्होंने नाम की spelling में परिवर्तन किये , आजकल अंकशास्त्र का प्रयोग सभी क्षेत्रो में आसानी से देखा जा सकता है , हाल ही में market में आई नयी कार Brezza  (breeza ) या फिल्म Dabangg (dabang).

Pramod  Mahajan  (44 ), Ponty Chadha (44), Harshad Mehta (40) और Nepal (22) ये कई उदाहरण है जो बहुत ख़राब नामांक के कारन बड़े दुर्भाग्य के शिकार हुए ,वंही Narendra Modi या  Sachin Tendulkar ये अच्छे नामांक का उदहारण है की मेहनत के साथ भाग्य के सामंजस्य से सफलता मिलतीं गयी।  ( सकारात्मक अंको के बारे में समझने के लिए पढ़े लेख "Positive name numbers"

Super Successful बनने के लिए आप भी एक सही नाम चुने या अपने नाम में कुछ परिवर्तन कर  सकारात्मक बनाए।Click here to Visit my facebook page

2. सूर्य की आराधना : सूर्य (sun) अपने प्रकाश से सम्पूर्ण जगत को प्रकाशित करता है और प्राणियों को जीवन प्रदान करता है , जंहा सूर्य का प्रकाश (light ) नहीं पहुंच पता वंहा नकारात्मकता (negativity ) फैलती है और विषाणु जन्म लेते है , कुंडली में भी सूर्य का प्रबल होना तेज , प्रसिद्धि और सफल व्यावसायिक जीवन प्रदान करता है , नित्य प्रायः सूर्योदय के पूर्व उठना सूर्य को प्रबल कर प्रबल इच्छाशक्ति  और दीर्घायु प्रदान करता है , नित्य सूर्य को जलार्पण करना सूर्य को प्रसन्न करता है और व्यवसायिक सफलता प्रदान करता है, जबकि प्रायः जल्दी उठाना आपको दिन  भर सकारात्मक और ऊर्जावान भी रखेगा।

 गायत्री मंत्र का जप सूर्य को प्रसन्न कर सकारात्मक आभामंडल (positive aura ) प्रदान कर तेजस्वी बनाता  है , सुबह शाम घर या कार्य स्थल पर गायत्री मंत्र की ध्वनि का बजते रहना भी समस्त नकरात्मक ऊर्जा (negative energy ) का नाश कर आकर्षक आभा मंडल तैयार करता है ,  व्यवसायिक सफलता के लिए कार्य स्थल पर गहरे रंगो के प्रयोग से बचना चाहिए।  click to read other blogs

3.  पीपल वृक्ष : जन्म कुंडली में धन के कारक ग्रह गुरु (jupiter ) का दोष रहित होना अति आवश्यक है , उसके बिना सुदृढ़ आर्थिक स्थिति की स्थिरता की कामना भी नहीं की जा सकती , गुरु का प्रबल होना न सिर्फ आर्थिक सफलता को आकर्षित करता है वरन मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों को पैदा करने का कार्य करता है जो आर्थिक सफलता को सुनिश्चित करते है।Click here to Visit my facebook page



नित्य पीपल की परिक्रमा गुरु को दोष रहित करती है और आर्थिक सफलता प्रदान करती है , संध्या के वृक्ष के पास समय गौ घृत का दीपक लगाना ही  अत्यन्त लाभकारी होती है। इसी सूचि में आप पीपल के वृक्षों का रोपण भी शामिल करे और समय समय पर परिवार सहित पीपल के पौधे रोपित करते रहे , अतः अपनी दिन चर्या में ये दो काम शामिल करे और Super successful बनने के मार्ग पर एक कदम और आगे बढे।

4. ध्यान और प्रार्थना की शक्ति : प्रार्थना और ध्यान में अद्भुत शक्ति है , नित्य थोड़ा समय निकाल कर अपने इष्ट देव की आराधना अवश्य करे , ये आपको न सिर्फ आपको  आगे बढ़ने  की शक्ति प्रदान करेगी बल्कि साथ ही आपके राह की रुकावटों को भी दूर करेगी। ध्यान में मन उस शांत और स्थिर जल की तरह हो जाता है जंहा सारी गंदगी निचे बैठ जाती है  और स्वच्छ जल का उपयोग कर सकते है वैसे ही सकारात्मक और रचनात्मक विचारों के लिए  ध्यान अति आवश्यक है , कुछ समय आपने आप  अकेले में देकर  अन्तर्मन से वार्तालाप करे वही सच्चा ध्यान है।   click to read other blogs


हनुमान जी की आराधना शक्ति प्रदान करती है,  , भगवान गणेश की आराधना वाणिजियक बुद्धि  प्रदान करने के साथ सभी विघ्न  बाधा दूर करती है और भगवान की शिव  आराधना उत्तम  स्वास्थ्य  प्रदान कर सभी प्रकार का भय दूर करती है, अतः दिनचर्या का कुछ समय प्रार्थना , ध्यान और देव दर्शन में अवश्य लगाए।



5. समाज सेवा : दान दरिद्रता  को दूर करता है , इसलिए यथा संभव यथा शक्ति जरुरत मन्दो को दान करते रहे , कोशिश करे दिन में एक बार किसी की मदद अवश्य करे , ये मदद  न सिर्फ आपके समस्त ग्रह दोष दूर करने का सटीक उपाय  है बल्कि आपको  पितृ ऋण से भी मुक्त करवा देगा ।  Click here to Visit my facebook page

अन्न  दान गुरु बल को प्रबल करेगा तो वस्त्र दान आपके शुक्र सम्बन्धी दोष दूर करेगा , विद्या अर्जन के लिए की गयी मदद बुध को प्रबल करेगी और चिकित्सा सुविधा के लिए की गयी मदद आपके शनि को प्रबल करेगी। चन्द्र दोष दूर करने के लिए आप जल सेवा कर सकते है वंही पिता तुल्य बुजुर्गो की सेवा आपके सूर्य को  प्रबल कर तेजस्वी बनाएगी , ध्यान रखे ये उपाय कभी खाली नहीं जाएंगे।

इस प्रकार से 5 tips आपको super successful बनने में पूरी मदद करेगी और साथ ही आपके जीवन को सुन्दर और समृद्ध बनाएगी। click to read other blogs


पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com