Sunday, 22 May 2016

Warren Buffet के जीवन के कुछ रोचक पहलू



Warren Buffet जो की दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे बड़े धनवान व्यक्ति है , इन्होने अपनी संपत्ति में से US $ 31 Billion दान में दिए है, CNBC को दिए 1 घंटे के  साक्षात्कार में से उनके जीवन के कुछ रोचक पहलू ।
Click to read other Blogs


1. Warren Buffet  ने अपने जीवन का पहला शेयर मात्र 11 वर्ष की उम्र में खरीदा और उन्हें लगता है उन्होंने बहुत देर कर दी।

सीख :  उम्र के शुरूआती दौर में सभी चीज़े बहुत सस्ती होती है , अपने बच्चों को निवेश करने की प्रेरणा दी जानी चाहिए।

2. Warren Buffet ने newpapers बेच कर कमाए गए पैसो से मात्र 14 वर्ष की उम्र में एक Farm ख़रीदा था।

सीख : छोटी छोटी बचत से बहुत सी चीज़े खरीदी  जा सकती है , अपने बच्चों को व्यापर शुरू करने की प्रेरणा दी जानी चाहिए।

3. Warren Buffet अपने गृह नगर omaha में आज भी तीन कमरों के मकान में रहते है , जो उन्होंने 50 वर्ष पहले अपने विवाह के बाद ख़रीदा था , उनका कहना है की उनके उसके इस घर में वो सब है किसकी उन्हें आवश्यकता है , उस घर में बाहरी दिवार भी नहीं है।

सीख : अपनी आवश्यकता से अधिक कुछ न ख़रीदे और अपने बच्चों को भी इस बात की सीख दे।

4.  Warren buffet अपनी कार स्वयं चलते है और बीना किसी सहयोगी और सुरक्षा व्यवस्था के सब जगह आते जाते है।

सीख : आप जो है वो ही हमेशा रहेंगे।

5. Warren Buffet कभी भी अपने स्वयं के जेट हवाई जहाज में यात्रा नहीं करते , जबकि उनकी अपनी दुनिया की सबसे बड़ी जेट कंपनी है।

सीख : हमेशा सोचो धन की बचत किस तरह से की जा सकती है।

6. Warren Buffet की कंपनी Berkshire Hathaway 63 कम्पनीयो की मालिक है और वे वर्ष में एक बार हर CEO को सिर्फ एक पत्र लिखते है और उन्हें अपने लक्ष्य के बारे में बताते है , इसके अलावा नियमित रूप से कोई मीटिंग या बातचीत नहीं होती।
Click to read other Blogs


सीख : सही व्यक्ति को सही कार्य दिया जाना चाहिए।

7.  Warren Buffet ने अपने सभी CEO को दो ही लक्ष्य दिए है , पहला अपने किसी भी शेयर धारक के पैसे का नुकसान न हो और दूसरा नियम ये की पहले नियम का ध्यान रखे।

सीख  : लक्ष्य निर्धारित कर दे और ध्यान रखे की लोग उस पर काम करते रहे।

8 Warren Buffet कभी भी उच्च वर्गीय लोगो के साथ समय व्यतीत नहीं करते , वे अपने काम से घर लौटने के बाद स्वयं के बनाए पॉप कॉर्न खाने के साथ TV देखते है।  वे अपने साथ फ़ोन भी नहीं रखते और न ही उनके टेबल पर कोई कंप्यूटर है।

सीख : बहुत ज्यादा दिखावा नहीं करना चाहिए , जो आप है  वो बने रहे और अपने आप में खुश रहने की कोशिश  करे।

Click to read other Blogs