वैभव ,सुंदरता ,विलासिता , धन , प्रसिद्धि और वैवाहिक जीवन के ग्रह शुक्र ( venus) का अंक है 6, इस जन्मांक (psychic number) को जन्मे लोगो के लिए जीवन को आनंद और सुख से जीना पहली प्राथमिकता रहती है। इन लोगो का मित्र वर्ग प्रायः बड़ा रहता है और ये उनके साथ समय भी बहुत अच्छे से बिताते है , मित्रता भी अच्छे से निभाते है। इनके रिश्ते लम्बे रहते है , कला प्रेमी होने के साथ साथ यात्रा प्रेमी भी होते है, कलात्मकता और रचनात्मकता इनके स्वभाव में होती है । Click to read other Blogs
इस जन्मांक के अधिकतर लोगो पर लक्ष्मी की कृपा रहती है , हालांकि खर्च की अधिकता भी रहती है क्योंकि ये परिस्थिति देख कर खर्च नहीं करते , फिर भी असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहती है। 6 जन्मांक के लोग भौतिक सुख और सुविधाओं (comforts & luxuries) के साथ जीवन जीते है, वस्त्र आभूषण का भी इन्हे विशेष शौक रहता है साथ ही इनकी पसंद भी विशेष होती है , वाहन का भी सुख इन्हे प्राप्त होता है, स्वभाव से ये लोग बड़े जिम्मेदार किस्म के होते है , किसी भी काम को जिम्मेदारी से पूरा करना हो या किसी की रिश्ते जिम्मेदारी हो ये पूरी तरह से निभाते है। Click to read other Blogs
ये लोग हमेशा कुछ अलग करने का सोचते रहते है , भावनात्मक स्वाभाव होने की वजह से रुकावटों का सामना भी करते है परन्तु फिर भी सफल होते है। इनके व्यक्तित्व में एक विशेष प्रकार का आकर्षण होता है जो लोगो को इनके ओर खींचता है , इसीलिए ये बहुत से लोगो को अपने साथ जोड़ने में सफल रहते है। इनमे एक विशेष प्रकार का आभामंडल होता जो लोगो को इनसे जोड़ने में आनंद प्रदान करता है।
3 ,6 और 9 आपस में मित्र अंक है , ये तीनो ही 3 के गुणक है , 3 गुरु का अंक है जो आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है , 6 शुक्र का जो भौतिक सुख सुविधाओं की उपलब्धता करवाता है और 9 मानसिक और शारीरिक ऊर्जा प्रदान करता है। अगर 6 जन्मांक (psychic no ) को इन अंको का भाग्यांक ,नामांक या किसी अन्य रूप में सहयोग मिल जाये तो बहुत लाभ प्रद होता है। इन अंको के अलावा 5 और 2 भी सहयोग प्रदान करते है , इन अंको के साथ योग बन जाये तो कला के क्षेत्र में बड़ी सफलता दिलवाता है , Madhuri Dixit (name number = 2) 15 May 1967 को जन्मी (psychic 6) इसी अंक का उदहारण है।
Yellow , Green , White ,Pink और Silver इस जन्मांक के lucky रंग है। Click to read other Blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर