कितना Lucky है आपका Mobile No.
आंकड़ों के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में लगभग 6 . 8 अरब लोग Mobile फ़ोन धारी है और भारत देश में Mobile Phone उपयोग करने वालो की संख्या लगभग 90 लाख तक पहुंच गयी है, आज के समय में मोबाइल सिर्फ बात करने का साधन ना होकर बहुत से उपयोग में आता है अतः उस पर निर्भर हो कर सदैव फ़ोन को साथ रखना आवश्यकता भी है , Mobile Number किसी भी व्यक्ति की एक पहचान बन गया है , पारिवारिक संवाद या मित्रता निभाने के अलावा व्यापारिक संपर्क भी मोबाइल नम्बर से पहचाने और बढ़ाये जाते है , हमारे नाम , घर के पते और कार्यालय से अधिक हमारी पहचान इन अंको से होने लगी है , Numerology को समझे तो हमारे साथ रहने वाले सारे अंक हमारे ऊपर किसी न किसी प्रकार का प्रभाव डालते है , नामांक से घर के पते तक और वाहन नम्बर से मोबाइल नम्बर तक।
Click Here to Visit my Facebook page
दूसरे अन्य अंको की तरह अगर मोबाइल का नम्बर भी किसी के लिए अच्छा है और अन्य अंको से अनुकूल है तो अवश्य ही वो उपयोग कर्ता के लिए बहुत शुभ एवं लाभदायक अच्छा सिद्ध होगा , हम नित्य विभिन्न विज्ञापनों में देखते है जन्हा Mobile Number को विशेष रूप से दर्शाया जाता है , यंहा उस विज्ञापन से मिलने वाले व्यापार का पूरा भार उन मोबाइल न. के अंको पर टिका होता है ,व्यापार के अलावा निजी उपयोग के फ़ोन से भी हम निजी सम्बन्धो के अलावा व्यापारिक सम्बन्धो को निभाने का काम करते है और अंको के महत्व को समझे तो इन सम्बन्धो को निभाने की जिम्मेदारी भी इन अंको पर होती है। मोबाइल नम्बर में अंको के उपयोग की विस्तृत जानकारी लेख में संभव नहीं , अंको को जोड़ कर जो १ अंक की संख्या निकले उस आधार पर उनका निष्कर्ष समझा जा सकता है। (९+७ + ५+ ३ + ० + ० + ० + ०+० +१ = २५ = ७ )
१. ये सूर्य का अंक है, व्यावसायिक उपयोग , प्रसिद्दि और सफलता के लिए ये Mobile Number बहुत ही अच्छा माना जाता है , इस मोबाइल का उपयोगकर्ता अपने हितो , व्यापार के विस्तार और अपनी स्वयं की तरक्की से सम्बंधित उपयोग अधिक करता है। ये अंक राजनितिक या सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगो व्यावसायिक उपयोग के लिए और निजी उपयोग में भी अच्छे रिश्ते और मजबूत रिश्तो के लिए अनुकूल रहता है , पारिवारिक उपयोग और भावनात्मक रिश्तो के बीच उपयोग के लिए ये अंक ठीक नहीं।
Click Here to Visit my Facebook page
२. मित्रो के बीच होने वाली लम्बी बातचीत , भावनात्मक रिश्तो में होने वाली बातचीत और Opposite Sex के मित्रो के बीच होने वाली लम्बी भावनात्मक बातचीत के लिए चन्द्रमा प्रधान ये number बहुत उपयोगी होते है , व्यापारिक व्यापारिक सम्बन्धो में स्थिरता नहीं रहती , फिर भी ये नम्बर लोगो को आकर्षित अवश्य करता है और कंही न कंही निष्कर्ष निकालता है। Click to read other Blogs
३. बैंक , धन से सम्बंधित क्षेत्र , स्टॉक मार्किट , कला से सम्बंधित क्षेत्र और ज्ञान वर्धन चर्चाओ के लिए ये अंक सर्वाधिक उपयोगी है , सीधे विषय पर संवाद हो तो चर्चा सार्थक होती है। लेखन और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए भी ये अंक सर्वाधिक उपयोगी है। Click to read other Blogs
४. इस अंक को स्थायित्व का अंक नहीं कहा जा सकता। पारिवारिक , भावनात्मक और शुद्ध मित्रवत रिश्तो के लिए ये अंक बिलकुल अनुकूल नहीं है , व्यापारिक मामलो में भी स्थिरता नहीं रहती , doctors , hospitals , कानून से सम्बंधित क्षेत्र के लोगो के लिए ये अंक ठीक है। इस अंक का नम्बर में बार बार आना रिश्तो में कड़वाहट लता है। अकेले व्यक्तियों , नए व्यवसाय और संघर्षशील व्यवसायियों के लिए ठीक नहीं।
Click Here to Visit my Facebook page
५. विद्यार्थियों , मित्रो और व्यापारिक रिश्तो के लिए अति अनुकूल अंक। इस अंक में अच्छी आकर्षण शक्ति होती है अतः व्यावसायिक उपयोग के लिए भी सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है , हमेशा व्यस्त और नित्य नए लोगो को जोड़ते रहने एवं फुर्सत की गपशप के लिए सही अंक। घूमने फिरने , मित्रो के बीच रहने वालो और फ्री मूड में रहने वालो के लिए उत्तम अंक।
६. नए रिश्ते बनाने चाहे वो निजी हो या व्यापारिक को उनके लिए अनुकूल अंक , ये अंक रिश्तो को बना कर रखने में मदद करता है , पारिवारिक रिश्तो और मित्र सम्बन्धो को भी मजबूती प्रदान करता है , इसे एक बहुत ही अच्छा अंक कहा जा सकता है।
७. चिंतको , शोध करने वालो , लेखकों और उच्च अध्ययन से जुड़े लोगो के लिए बहुत सही अंक , अगर आप इस मोबाइल नम्बर का व्यावसायिक उपयोग या गपशप के लिए करना चाहते है तो नम्बर बदल लेना उचित होगा .बहुत से लोगो को आकर्षित करने के लिए भी ये अंक सही नहीं। ये अंक विशेष प्रकार की सोच के लोगो के लिए है जो स्वयं अपने आप को बहुत सिमित रखना चाहते हो।
Click Here to Visit my Facebook page
८. ऐसे लोग जो बहुत से लोगो को अपने व्यावसायिक हित के लिए जोड़ना चाहते हो उनके लिए सही अंक , फिर भी इस अंक का सभी लोगो के लिए Lucky Number साबित होना आवश्यक नहीं। इस अंक का उपयोग बड़े चमत्कारिक बहुत अच्छे या बहुत परिणाम दे सकता है। Click to read other Blogs
९. परेशानी में संघर्ष कर रहे लोगो , क़ानूनी या हेल्थ सम्बन्धी परेशानी से जुड़े लोगो के लिए ये अंक बिलकुल ठीक नहीं , सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो , उच्च पदस्थ लोगो और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए अति उत्तम अंक। आर्थिक जरुरतो और व्यावसायिक उपयोग के लिए बिलकुल ठीक नहीं।
Click Here to Visit my Facebook page
इन बिन्दुओ के अलावा Mobile Number में मौजूद अंको का , विशेष कर एक बार से अधिक बार आने वाले अंको का भी अपना अच्छा या बुरा प्रभाव होता है, मोबाइल नम्बर के अंत में आखिरी २ अंको का भी बड़ा महत्व होता है वंहा ४४, ८८ , १३ , ४० , ८० और ४८ ठीक नहीं माने जाते। मोबाइल नम्बर में किसी जोड़ी का बार बार आना भी दुष्प्रभाव डालता है जैसे ६३६३ , या ३९३९ इस प्रकार से हमसे जुड़े महत्वपूर्ण अंको में आने वाले मोबाइल नम्बर का भी बहुत महत्व होता है।Click to read other Blogs
पंकज उपाध्याय,
इंदौर