Friday, 3 June 2016

Horoscope Analysis of Shahrukh Khan




Shahrukh Khan का जन्म 2 nov 1965 को सिंह लग्न में हुआ है , सप्तम भाव में शनि अपने स्वयं की राशि में स्थित हो कर शशा महापुरुष योग का निर्माण कर रहा रहा है , शनि (saturn) के प्रबल होने और इस योग में होने से अपार प्रसिद्धि और जनता का सहयोग मिलता है।  शनि (saturn ) गहरी सोच प्रदान करता है साथ ही किसी भी प्रकार की तकलीफों और रुकावटों को समाप्त करता है।  इस शनि के ऊपर 11th House से  शनि की दृष्टि है जो शनि के प्रतिफलों (results) को बढ़ा रही है साथ ही वैवाहिक जीवन को सुमधुर बना रही है।  

सप्तम में शनि के शुभ प्रभाव का ही उदहारण है की इनकी पत्नी Gauri Khan पूर्णतः शनि से प्रभावित है , उनका जन्मांक , नामांक और भाग्यांक तीनो ही 8 है जो की शनि का अंक है।  (Birth Date : 8.10. 1970), उनका साथ इनके लिए अत्यधिक lucky भी रहा। 



Shahrukh Khan की कुंडली में 10th House का lord जो की शुक्र (venus) है पंचम स्थान (5th house) में स्थित हो कर profession में सफलता के बड़े योग का निर्माण कर रहा है  ,10th House Lord शुक्र पर  11th house से गुरु की दृष्टि है भी है जो career /profession में excellence का योग निर्मित कर रहे है।

लग्न का Lord सूर्य तीसरे भाव में है और गुरु (Jupiter) से दृष्ट है , गुरु की शुभ दृष्टि व्यक्तित्व को आकर्षक और अत्यन्त सफल बनने में मदद कर रही है , गुरु 5th House Lord है , ठीक वैसे ही शुक्र 5th house में है जो की AL (अरुधा लग्न) भी है , ये लग्न किसी व्यक्ति  सामाजिक परिस्थिति बताता है , शुक्र (venus)  का यंहा होना मनोरंजन /अभिनय की दुनिया में प्रसिद्धि का योग निर्मित कर रहा है , AL और शुक्र पर भी गुरु की सप्तम दृष्टि होना सफलता और धन संपत्ति का बड़ा योग  है।  Click to read other Blogs

Bollywod में उनके career की सही शुरुआत भी dil ashana hai और deewana से हुई 1992 में गुरु की महादशा के साथ हुई, इसके पहले वे TV पर कई serials में काम करते रहे।  1993-1994 के दौर में उन्होंने negative roles में काम किया, जन्मांक 2 ने उन्हें सफल रोमांटिक हीरो भी बनाया , 2 भावनात्मक ग्रह चन्द्रमा का अंक है, इनका भाग्यांक 7 है जो सफलता के लिए golden combination है , शाहरुख़ के अलावा भी 2 ने बहुत से लोगो को सफलता की ऊंचाइयां दिखाई है।  Amitabh Bachchan , Dilip Kumar , Jitendra और भी बहुत से सफल सितारे इन अंको से जुड़े है , इनका नामांक 6 है जो की शुक्र का अंक है और इसमें लोगो को अपनी तरफ खींचने की विशेष आकर्षण शक्ति होती है। 

गुरु के बाद शनि की दशा में भी सफलता मिलाना सुनिश्चित थी क्योंकि शनि महापुरुष योग बना रहा है और गुरु से दृष्ट है , बुध (mercury) केतु और मंगल के साथ 4th house में है , हलाकि बुध का केतु से योग बहुत अच्छा नहीं होता परन्तु बुध का 4th house में होना उसे दिशा बल प्रदान कर मजबूत करता है और केतु के दोष को कम कर देता है, मंगल का स्वयं की राशि में होना अपने आप में बहुत ही अच्छा योग है , बुध का दशा काल 2027 से शुरू होगा जो अवश्य ही उतना अच्छा नहीं रहेगा।  Click to read other Blogs

गुरु के 11th House में होने से जो की income का स्थान है (gains) इन्हे बहुत से व्यवसायों से जोड़ दिया , पत्नी के नाम से खुद की film production company के अलावा खुद की क्रिकेट टीम , फिल्मों के वितरण के अधिकार और न जाने क्या क्या। 

Pankaj Upadhyay,
Indore