इस अंक से जुड़े लोग राहु प्रधान होते है, गुरु (jupiter) से ठीक विपरीत, महत्वकांक्षी (ambitious) , भोगवादी (materialistic) , तीक्ष्ण बुद्धि वाले, संवेदनशील (sensitive) , Secretive और त्वरित निर्णय क्षमता वाले। राहु जीवन में अचानक उतार चढाव देने वाला ग्रह है, वैसे ही इस अंक से जुड़े लोगो के जीवन में भी बड़ी जल्दी उतार और चढाव आते है।
Click to read other Blogs
इस अंक की जोड़ वाली दिनांक को जन्मे लोग बहुत महत्वकांक्षी होते है और इस लिए कई बार Short cuts का प्रयोग भी कर लेते है , इनका ये स्वभाव कई बार अपने फायदे के लिए पास के लोगो को अनदेखी करने का जाता है जो आपसी रिश्तों को कमजोर करता है , 4 जन्मांक (psychic number) के लोगो को भी विशेष कर महिलाओं को जीवन में सही मिलने और रिश्तों में धोखा मिलने की सम्भावना बहुत रहती है । इस जन्मांक के लोग बहुत अधिक संवेदन शील रहते है , उनका intuition power बहुत अधिक रहता है , कई बार ये संवेदनशीलता आसपास के लोगो और घटनाओं के प्रति शंकालु भी बना देती है, जो रिश्तों को ख़राब करती है साथ ही गुप्त शत्रु भी पैदा कर है।
वैसे ये लोग गजब के मेहनती रहते है , अगर एक बार किसी काम में भीड़ जाये तो इस जन्मांक (psychic number) के लोगो जैसी मेहनत कोई नहीं कर सकता। समस्या सिर्फ इनके दृष्टिकोण (attitude ) की रहती है कई बार ये काम को निपटाने का गलत तरीका अख्तियार कर लेते है जो परेशानियों का कारन बनता है , परन्तु सही दिशा और दृष्टिकोण इन्हे सर्वश्रेष्ठ बना सकता है , जैसे Barak Obama .
Click to read other Blogs
Media और दिखावे की दुनिया से इस psychic number के लोगो को बहुत लगाव होता है , विचारों की अधिकता भी बहुत रहती है और बहुत जल्दी निर्णय लेते है , result की परवाह बहुत कम करते है, risk लेने की कैपेसिटी भी बहुत रहती है , journalism, media , politics, law और power से जुड़े सभी professions में सफल रहते है,
Special Tips
इस अंक के लोगो के लिए Sky Blue , Blue और उस color से सम्बंधित सभी shades बहुत lucky रहते है, Black और Red color से बचना चाहिए। भगवान शिव की आराधना बहुत लाभदायक रहती है।
Click to read other Blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02
Click to read other Blogs
इस अंक की जोड़ वाली दिनांक को जन्मे लोग बहुत महत्वकांक्षी होते है और इस लिए कई बार Short cuts का प्रयोग भी कर लेते है , इनका ये स्वभाव कई बार अपने फायदे के लिए पास के लोगो को अनदेखी करने का जाता है जो आपसी रिश्तों को कमजोर करता है , 4 जन्मांक (psychic number) के लोगो को भी विशेष कर महिलाओं को जीवन में सही मिलने और रिश्तों में धोखा मिलने की सम्भावना बहुत रहती है । इस जन्मांक के लोग बहुत अधिक संवेदन शील रहते है , उनका intuition power बहुत अधिक रहता है , कई बार ये संवेदनशीलता आसपास के लोगो और घटनाओं के प्रति शंकालु भी बना देती है, जो रिश्तों को ख़राब करती है साथ ही गुप्त शत्रु भी पैदा कर है।
वैसे ये लोग गजब के मेहनती रहते है , अगर एक बार किसी काम में भीड़ जाये तो इस जन्मांक (psychic number) के लोगो जैसी मेहनत कोई नहीं कर सकता। समस्या सिर्फ इनके दृष्टिकोण (attitude ) की रहती है कई बार ये काम को निपटाने का गलत तरीका अख्तियार कर लेते है जो परेशानियों का कारन बनता है , परन्तु सही दिशा और दृष्टिकोण इन्हे सर्वश्रेष्ठ बना सकता है , जैसे Barak Obama .
Click to read other Blogs
Media और दिखावे की दुनिया से इस psychic number के लोगो को बहुत लगाव होता है , विचारों की अधिकता भी बहुत रहती है और बहुत जल्दी निर्णय लेते है , result की परवाह बहुत कम करते है, risk लेने की कैपेसिटी भी बहुत रहती है , journalism, media , politics, law और power से जुड़े सभी professions में सफल रहते है,
Special Tips
जन्मांक 2 ,1 और 7 के लोग और ये अंक 4 जन्मांक के लिए बहुत Lucky रहते है, जैसे घर खरीदना हो या वाहन तो 8 और 9 के साथ समस्याए और दुर्भाग्य बढ़ जाता है। वैसे ही सही नामांक (name number) समस्याओं को बहुत हद तक कम कर देता है, ठीक ऐसे ही काले और लाल रंग के प्रयोग से बचने की चेष्टा करना चाहिए। Name Number 4 से तो हर हालत में बचने की चेष्टा करना चाहिए, Harshad Mehta एक उदहारण 40 नामांक का , ये नामांक असफलता दिलाता है और कई बार बदनामी का कारण बनता है।
इस अंक के लोगो के लिए Sky Blue , Blue और उस color से सम्बंधित सभी shades बहुत lucky रहते है, Black और Red color से बचना चाहिए। भगवान शिव की आराधना बहुत लाभदायक रहती है।
Click to read other Blogs
पंकज उपाध्याय
इंदौर
www.pankajupadhyay.com
www.facebook.com/pankajupadhyay02